RANCHI. रांची रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने रविवार 5 मई को ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. इसमें एक महिला भी शामिल है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा के रांची में प्रभार संभालने केबाद यह पहली कार्रवाई व सफलता है. बताया जाता है कि ये लोग रांची रेलवे स्टेशन पर ब्राउन शुगर की सप्लाई करने आये थे. आरपीएफ ने तीनों को चुटिया पुलिस को सौंप दिया है.
ट्रेन से ब्राउन शुगर के सप्लायरों के आने की सूचना पर आरपीएफ की टीम ने जांच अभियान शुरू किया था. इसमें तीन लोगों को पकड़ा गया. उनके पास से 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है. इसकी कीमत 12 लाख है. आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि यह गिरोह सुनियोजित रूप से ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है. एक टीम रांची से बस द्वार सासाराम जाती है. वहां से ब्राउन शुगर लेकर तस्कर ट्रेन से रांची आते हैं. रांची में सक्रिय ड्रैग पैडलर को ब्राउन की सप्लायी रेलवे स्टेशन से की जाती है. इसके बाद अलग-अलग ठिकानों में इसकी बिक्री की जाती है.
ब्राउन शुगर की तस्करी में महिलाओं को इसलिए साथ लेकर चला जाता है ताकि किसी को शक नहीं हो सके. महिला के पास नशा रहता है और तस्कर उसके आसपास रहकर निगरानी करते है. यह धंधा लंबे समय से यहां चल रहा था. आरपीएफ को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी. इसके बाद इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा ने जान बिछाकर तस्करों को पकड़ा. आगे की जांच रांंची पुलिस करेगी.