खड़गपुर. देश के बड़े श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ व भारतीय रेल मजदूर संघ के आह्वान पर सम्पूर्ण देश में सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण एवं निगमीकरण के खिलाफ 28 अक्टूबर’ 2021 को देशव्यापी विरोध दिवस मनाने का फैसला लिया गया था। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन इकाई ने मिलकर खड़गपुर कारखाना के सीएमई गेट के समक्ष केंद्र व विभिन्न राज्यसरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दिवस मनाया गया।
विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिग का पूर्णरूप से पालन किया गया। मुख्य रूप से विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार की सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण एवं निगमीकरण की मजदूर विरोधी नीति के विरूद्ध है।
इस विरोध प्रदर्शन में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार, बलबंत सिंह, कौशिक सरकार, किशन कुमार, शेखर कुमार, प्रकाश रंजन, पवन श्रीवास्तव तथा अन्य उपस्थित थे।
प्रदर्शन के अलावा संध्या समय दोनों इकाइयों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम मुख्य कार्य प्रबंधक, खड़गपुर कारखाना व मंडल रेलवे प्रबंधक, खड़गपुर को ज्ञापन सौंपा गया ताकि यह ज्ञापन दोनों कार्यालयों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जा सके और प्रधानमंत्री ए तक यूनियन की मांग पहुँच सके।
उधर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपर मण्डल रेल प्रबंधक को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सूर्यकांत शर्मा सदस्य ZRUCC बंशी बदन झा दिनेश कुमार त्यागी जी भूपेंद्र सिंह राणा विभाग प्रमुख BMS ब्रजप्रांत क्षेत्र, नारायण सिंह यादव जिला अध्यक्ष BMS राकेश अवस्थी सौरव इत्यादि उपस्थित थे ।