CHAKRADHARPUR. डांगुवापोसी (DPS) में साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (SERMU) रनिंग ब्रांच की ब्रांच काउंसिल मीटिंग आयोजित की गयी. मीटिंग के अध्यक्षता चक्रधरपुर डिविजनल को-ऑर्डिनेटर एमके सिंह ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा मौजूद थे.
ब्रांच काउंसिल मीटिंग में डीपीएस लॉबी के सैकड़ों रनिंग स्टाफ ने हिस्सा लिया. रनिंग ब्रांच के ब्रांच प्रेसिडेंट एसके फरीद, अस्सिटेंट सेक्रेट्री ज्ञानी ज्ञानेंद्र, एचएस सामल, प्रणव घोष, नीतीश कुमार एवं टाटा ब्रांच 1 के ब्रांच सेक्रेटरी संजय कुमार, एसएन शिव एवं डीपीएस ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी जेपी दास समेत कई यूनियन के अधिकारियों ने इस मौके पर विचार रखे.
ब्रांच काउंसिल मीटिंग में DPS रनिंग स्टाफ से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मीटिंग के बाद डीपीएस के एरिया मैनेजर एवं एईई(OP), एडीईएन से मिलकर रनिंग स्टाफ की समस्याओं पर बात की गयी. कार्यक्रम का संचालन रनिंग ब्रांच के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री नीतीश कुमार ने तो धन्यवाद ज्ञापन डीपीएस लॉबी के सभी लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट ने संयुक्त रूप से किया.
मीटिंग में इन बिंदुओं पर चर्चा हुई
- डायरेक्शन फिक्स कर TO बुक देना
- 7 दिन के बाद PR लगाना
- रेलवे क्वार्टर का निर्माण होना
- कॉलोनी की साफ सफाई निरंतर होना
- सेटिंग माइलेज, ड्यूटी के हिसाब से एक्चुअल माइलेज देना
- जॉइनिंग के बाद HRA मिलना शुरू होना
- पीने के पानी का शुद्ध व्यवस्था होना
- रनिंग रूम में खाने की उत्तम क्वालिटी होना
- रनिंग स्टाफ को 10 घंटे में रिलीफ करना
- पुराने वर्किंग सिस्टम के हिसाब से EOL को चालू करना