1600 यात्रियों की जान संकट में डालने वाले दोनों चालक निलंबित होगी गंभीर कार्रवाई
रतलाम. कोटा से रवाना हुई फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस के दोनों चालक ट्रेन में ही सो गए. ट्रेन जब शामगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकी तब गार्ड को संदेह हुआ और उसने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. रेल प्रशासन में दोनों चालकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. घटना सोमवार की रात 14 जनवरी की है. माना जा रहा है कि चालकों को खिलाफ गंभीर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. घटना की पुष्टि सीनियर डीसीएम जनसंपर्क अधिकारी ने की है. उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर की रिपोर्ट पर ट्रेन के चालक और सह चालक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
कोटा से ट्रेन चालक शैलेश शर्मा और सह चालक मयंक शर्मा रात 1:00 बजे ट्रेन को लेकर रवाना हुए थे . लगभग 2:00 बजे ट्रेन को शामगढ़ स्टेशन पर रुकना था लेकिन ट्रेन स्टेशन पर नहीं रुकी तो गार्ड शीशराम को संदेह हुआ और उसने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, ट्रेन से उतरकर गार्ड और शामगढ़ स्टेशन के मास्टर चालक कैब में पहुंचे तो पाया कि दोनों चालक गहरी नींद में सो रहे हैं . तत्काल घटना की सूचना कोटा कंट्रोल की दी गई. इसके बाद दूसरे चालक सह चालक की बुकिंग कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी केके जयंक ने बताया कि गार्ड की सतर्कता के कारण ट्रेन में सवार 16 सौ यात्रियों की जान बच गई वरना इस घटना में बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान नुकसान होना तय रेलवे गार्ड को इसके लिए पुरस्कृत करेगा.