Booking clerk threatened. हावड़ा-दिल्ली मुख्य मार्ग के स्टेशन दिलदारनगर में बुकिंग क्लर्क की धमकी देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक टिकट क्लर्क यात्री को कह रहा है कि अगर वह बार-बार टिकट के लिए कहेगा तो वह और लेट टिकट देगा. घटना दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाली दिलदारनगर स्टेशन की है. यह मुख्य मार्ग है. आरोपी बुकिंग क्लर्क का नाम कुंदन स्वामी बताया जा रहा है.
ग्रामीण इलाका होने के कारण इस स्टेशन पर अधिकांश यात्री काउंटर टिकट पर ही निर्भर हैं. घटना गुरुवार सुबह 8:00 बजे की है. उस समय सेवराई तहसील के मोनू समेत कई कई यात्री ट्रेन पकड़ने यहां आये थे. टिकट काउंटर पर लाइन लगी थी. भीतर कर्मचारी आपस में बात कर रहे थे. ट्रेन आने का समय होने के कारण यात्रियों ने जल्द टिकट देने का दबाव बनाया तो क्लर्क ने कहा कि ज्यादा बोलोगे तो और आधे घंटे लेट कर दूंगा.
मोनू नाम के यात्री को काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस से आरा जाना था. क्लर्क की यह बात सुनकर लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और धीरे-धीरे यह वायरल होने लगा. विलंब से टिकट देने के कारण कई लोगों की ट्रेन छूट गयी. हालांकि मीडिया को दिलदारनगर स्टेशन के बुकिंग सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 8:00 बजे शिफ्ट बदलने का समय होने के कारण यह हुआ है.
उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल दो में एक काउंटर ही चल रहा है. एक काउंटर का प्रिंटर बनने के लिए पटना भेजा गया था. प्रिंटर आते ही दो काउंटर चलने लगेंगे तो दिक्कत नहीं होगी. यह मामला रेलवे अधिकारियों तक पहुंच गया है और इसकी जांच करायी जा रही है.