- 7वें वेतन आयोग के अनुसार बोनस की मांग कर रहे फेडरेशन नेता मायूस
- 78 दिन की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस, 11 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
- बोनस मद में सरकार पर आयेगा करीब 1,969 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ
NEW DELHI. दिवाली से पहले सरकार ने ही सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के बोनस की घोषणा कर दी है. इस बार कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते के साथ बोनस की राशि मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया गया.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी. बताया कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा. यह बोनस प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) होगा, जिसका फायदा करीब 13 लाख रेलवे कर्मचारियों को होगा. इससे सरकार पर करीब 1,969 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बोनस का फायदा सिर्फ नॉन गेजटेड कर्मचारियों को होगा. ग्रुप सी और डी स्तर के कर्मचारियों को रेलवे 78 दिन का बोनस देगी. बोनस कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिहाज से दिया जा रहा है. बीते साल भी अक्टूबर माह में 11.27 लाख रेलवे कर्मचारियों को बोनस दिया गया था.
कर्मचारियों को ही रेलवे 78 दिन का बोनस बांटेगी. यह बोनस कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिहाज से दिया जा रहा है. बीते साल अक्टूबर में भी 11.27 लाख रेलवे कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिला था.
हालांकि बोनस की गणना 7वें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित करने की मांग कर रहे फेडरेशन नेताओं को मायूसी हाथ आयी है. फेडरेशन के नेताओं का कहना है कि 78 दिन का बोनस दिए जाने के बावजूद कर्मचारियों के खाते में मामूली रकम ही आएगी. अब तक स्थिति से साफ है कि बोनस 17,951 रुपये ही दिया जाएगा. इसका कैलकुलेशन 7000 रुपये महीने की सैलरी के आधार पर किया जाएगा.
फेडरेशन नेताओं ने इस मांग को देहराया कि बोनस की रकम को 6वें वेतन आयोग से बढ़ाकर 7वें वेतन आयोग के आधार पर कैलकुलेट किया जाए, ताकि इसकी रकम बढ़कर 46,159 रुपये पहुंच सके. रेलवे का यह फैसला आरपीएफ के जवानों पर लागू नहीं होगा. प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस का फायदा के 11,07,346 कर्मचारयों को होगा. इससे रेलवे पर 1968.87 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा।
आरपीएफ के जवानों को नहीं मिलेगा बोनस
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि उत्पादकता बोनस का लाभ आरपीएफ को नहीं मिलेगा. उनके लिए अलग से बोनस की घोषणा की जायेगी. अभी बोनस का फायदा पटरियों का रखरखाव करने वाले कर्मियों, रेल ड्राइवर या लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर या गार्ड, स्टेशन मास्टर, निरीक्षक, तकनीशिन, तकनीकी सहायक, प्वायंट्समैन सहित समूह ‘सी’ कर्मियों को लाभ होगा. पिछले साल भी 78 दिन का ही बोनस मिला था और उस समय 17950 रुपये का भुगतान किया गया था.