Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

Bonus : उम्मीदों पर फिरा पानी, आंदोलन बेअसर, रेलकर्मियों को इस साल भी 78 दिनों के बोनस में मिलेंगे अधिकतम 17,951 रुपये

Bonus : उम्मीदों पर फिरा पानी, आंदोलन बेअसर, रेलकर्मियों को इस साल भी 78 दिनों के बोनस में मिलेंगे अधिकतम 17,951 रुपये

NEW DELHI. बोनस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर चलाये जा रहे हैसटैग अभियान के बीच केंद्रीय कैबिनेट ने रेलकर्मियों के लिए बोनस का ऐलान कर दिया है. रेल मंत्री अश्विवनी वैष्णव ने कर्मचारियों को इस साल भी 78 दिनों का बोनस देगे की घोषणा कर दी है. रेल मंत्री ने कहा कि 78 दिनों का बोनस रेलवे के कुल 11,72,240 कर्मचारियों काे मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रोडक्टिविटी के आधार पर कर्मचारियों को कुल 76 दिनों का बोनस दिया जाना था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की एक अहम मीटिंग में रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस की मंजूरी दी गयी है.

मालूम हो कि रेलवे के विभिन्न यूनियन व संगठनों के जुड़े लोगों ने गुरुवार की रात प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को टैग कर #PayBonus_7thCPC, #Ldce_Open_To_All को लेकर 3 अक्टूबर 2024 को शाम 19:00 से 22:00 बजे तक एक्स पर अभियान चलाया था. ट्रैक मेंटेनर्स यूनियन के अभियान को कई संगठनों का समर्थन भी मिला. रेलकर्मियों के अभियान का लक्ष्य अपनी बात संसद तक पहुंचानी थी. इसमें कहा गया कि जब 2016 से सातवां वेतन आयोग लागू है तब हमारे बोनस छठे वेतन आयोग के आधार क्यों दिया जा रहा? हालांकि यह अभियान मुकाम पर नहीं पहुंच सका. IRSTMU के नेता ने बोनस की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए लिखा” Same Bonus 17951/- कहा ”संवेदनाओं से इतना ना खेलिए कि हृदय में संवेदना ही ना बचे”. 

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे के कुल 11,72,240 कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस के तौर पर कुल 2029 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. रेल मंत्री ने बताया कि कर्मचारियों को दिया जाने वाला ये प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) होगा. अश्विनी वैष्णव ने रेल कर्मचारियों से जुड़े आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 1,19,952 लोगों ने रेलवे जॉइन किया. इसके अलावा, अभी 58,642 कर्मचारियों की भर्ती का प्रोसेस चल रहा है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 31 मार्च, 2024 तक रेलवे के कुल कर्मचारियों की संख्या 13,14,992 थी.

बोनस राशि अलग-अलग क्लास के रेलवे कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टैक्नीशियन, टैक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘सी’ कर्मचारियों को दी जाती है. रेल मंत्रालय के सूत्रों की माने तो कर्मचारियों को दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा. मंत्रालय ने बताया कि रेलवे कर्मचारी को दिया जाने वाला 78 दिनों की अधिकतम बोनस राशि 17,951 रुपये ही होगी.

रेल कर्मचारियों को इस साल 78 दिन का बोनस मिलेगा. लेकिन पूर्व की ही तरह बोनस की ऊपरी सीमा 17,951 रुपये ही होगी. पिछले साल भी कर्मचारियों को 78 दिन का ही बोनस मिला था और उसकी सीलिंग 17,951 रुपये ही तय की गई थी. यह इस साल भी बरकरार रहेगी.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

रेलवे जोन / बोर्ड

हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा  कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल...

Breaking

ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल...

रेलवे जोन / बोर्ड

NEW DELHI. रेलवे यूनियनों की मान्यता के चुनाव में दोनों फेडरेशन (AIRF/NFIR) फिर से केंद्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने में सफल रहे हैं. ...