पटना. बिहार के गया में रेलवे लाइन पर जिंदा बम मिलने की सूचना से दहशत हाे गयी. गुरुवार 10 मार्च को जिंदा बम को रेल ट्रैक के बीच में रखा पाया गया. इसे नक्सलियों की करतूत माना जा रहा है. हालांकि समय रहते इसे नाकाम कर दिया गया. पुलिस की माने तो रेलवे लाइन पर बम एक बड़ी साजिश के तहत रखा गया था. शायद नक्सली ट्रेन को निशाना बनाना चाहते थे. इससे पहले ही नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 10 मार्च को गया जिले समेत पूरे मगध प्रमंडल में बंद का ऐलान किया था.
ये बम गया-दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला. उधर बम के मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बम की सूचना मिलते ही आरपीएफ- जीआरपीएफ के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. हालांकि इसकी वजह से ट्रेनों को जहां थी वहीं रोक दिया गया. इसके चलते लंबी दूरी के यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. ये बम देसी था और इसे रेल की पटरी के बीच रखकर छोड़ दिया गया था.