BOKARO : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) स्टेशन पर आरपीएफ की महिला जवान की सक्रियता से एक अधेड़ की जान बच गयी. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12801 में चढ़ने की कोशिश कर रहे गया निवासी रामदेव प्रसाद साहू (72) पैर फिसलने से गिरने लगा. वह दरवाजे पर लटककर जान बचाने की कोशिश कर रहे थे.
उन पर आरपीएफ की ऑन डयूटी महिला जवान मनीषा की नजर पड़ी. बिना एक पल गवाएं वह ट्रेन को और दोड़ पड़ी. मनीषा चलती ट्रेन के साथ प्लेटफॉर्म पर तब तक दौड़ती रही जब तक सुरक्षित अधेड़ को नीचे नहीं उतार लिया. मनीषा एक हाथ में अपना डंडा संभाले दूसरे हाथ से बुजुर्ग को सहारा देते हुए प्लेटफॉर्म पर दौड़ती रही. अगर मनीषा ने सक्रितया नहीं दिखायी होती तो शायद यात्री की जान को संकट उत्पन्न हो जाता.
बचाव की इस प्रक्रिया में गिरने से रामदेव प्रसाद साहू को हल्की चोट भी लगी लेकिन जीवन की रखा के बाद उसने आरपीएफ महिला जवान मनीषा कुमारी को अपने बेटी और भगवान के रूप में देखा. उन्होंने मनीषा का आभार जताया और आरपीएफ के अभियान की सराहना भी की. आरपीएफ की टीम ऑपरेशन जीवन रक्षक में यात्रियों की जान बचाने का प्रयास करती है.
रामदेव प्रसाद साहू ने बताया कि वह बोकारो से गया जाने के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार होना चाहते थे. बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया. इस दौरान पैर फिसल गया जिस गिरने लगा. आरपीएफ के महिला जवान मनीषा कुमारी के कारण आज उनकी जान बच सकी है जिसने दौड़ कर मेरी जान बचाई. महिला आरपीएफ जवान का शुक्रगुजार हूं.