आगरा. भारतीय मजदूर संघ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के सम्मेलन में हिस्सा लेने जेनेवा, स्विट्जरलैंड रवाना हो गया है. यह प्रतिनिधिमंडल श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करेगा. भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्यमय पाण्डया जी के नेतृत्व में टीम ने जेनेवा के लिए प्रस्थान किया. यह प्रतिनिधिमंडल 12 जून को स्वदेश लौटेगा.
प्रतिनिधिमंडल में हिरण्मय पांड्या, अध्यक्ष BMS (गुजरात ONGC). विनय कुमार सिन्हा महामंत्री BMS (पटना LIC), बी सुरेन्द्रन संगठन मंत्री (ABVP) BMS, श्रीमती नीता चौबे उपाध्यक्ष (BMS नागपुर) परिवाहन सेवानिवृत्त और श्रीमती अंजली पटेल, संगठन मंत्री अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ शामिल हैं. मालूम हो कि ILO के सम्मेलन में हर देश की बड़ी यूनियनों को हिस्सा लेने का मौका मिलता है. भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सह UMRKS आगरा मण्डल के मंत्री बंशी बदन झा ये जानकारी दी.