उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के झांसी डिविजन में बनमोर स्टेशन पर नॉन इन्टरलॉकिग कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू, छत्तीसगढ, चैन्नई राज्यों के लिए यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी. नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झॉंसी) ताज एक्सप्रेस को आगरा कैन्ट के बीच कैंसिल किया जायेगा.
उत्तर रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक दिनांक 08.04.2022 को चलने वाली 12280 नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झॉंसी) ताज एक्सप्रेस अपनी यात्रा आगरा कैंट पर समाप्त करेगी. परिणामस्वरूप दिनॉंक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12279 वीरांगना लक्ष्मी बाई-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस अपनी यात्रा आगरा कैंट से प्रारम्भ करेगी. 12279/12280 रेलगाड़ी आगरा कैंट तथा वीरांगना लक्ष्मी बाई (झॉंसी) के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
दिनांक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर, 12641 कन्या कुमारी-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 11078/11077 पुणे-जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, 12137 सीएसटी (मुम्बई)-फिरोजपुर पंजाब मेल, 12687 मदुरई-चंडीगढ एक्सप्रेस, 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 14624 दिल्ली सराय रौहिल्ला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस, 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी तथा 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट से लेकर 130 मिनट के लिए रोक कर चलाया जाएगा.