ट्रेन संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली स्पेशल 11 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय की जगह 4 घंटे विलंब से बरौनी से चलेगी. ट्रेन संख्या 18311 विशाखापट्नम-बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय की जगह 2 घंटे 45 मिनट विलंब से विशाखापट्नम से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 06066 धनबाद-ताम्बरम स्पेशल 12 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय के स्थान पर 4 घंटे विलंब से धनबाद से प्रस्थान करेगी.
पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 11 जून को संबलपुर तक जायेगी
ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस का 11 जून को संबलपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 12 जून को हटिया की जगह संबलपुर स्टेशन से खुलेगी. इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस का 11 जून को हटिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 12 जून को संबलपुर के स्थान पर हटिया से आंशिक प्रारंभ होगी. इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.