Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

SER : चक्रधरपुर मंडल में रहेगा ब्लॉक, 12 जून को हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस नहीं चलेगी

KOLKATTA. दक्षिण पूर्व रेलवे विकास कार्य को लेकर चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में ब्लॉक लेगा. इस कारण 12 जून को हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके साथ ही अन्य कई ट्रेनें देर से खुलेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. 12 जून को हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 18175/18176  12 जून को रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली स्पेशल 11 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय की जगह 4 घंटे विलंब से बरौनी से चलेगी. ट्रेन संख्या 18311 विशाखापट्नम-बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय की जगह 2 घंटे 45 मिनट विलंब से विशाखापट्नम से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 06066 धनबाद-ताम्बरम स्पेशल 12 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय के स्थान पर 4 घंटे विलंब से धनबाद से प्रस्थान करेगी.

पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 11 जून को संबलपुर तक जायेगी 

ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस का 11 जून को संबलपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 12 जून को हटिया की जगह संबलपुर स्टेशन से खुलेगी. इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस का 11 जून को हटिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 12 जून को संबलपुर के स्थान पर हटिया से आंशिक प्रारंभ होगी. इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...