बिलासपुर. रेलवे बोर्ड ने हिंदी को प्रोत्साहन देने और विभागीय कार्य ज्यादा से ज्यादा हिंदी में करने को बढ़ावा देने के लिए रेल विषयों पर हिंदी में पुस्तक लेखन स्पर्धा शुरू की है. पुस्तक लिखने वालों को पुरस्कृत करने के लिए लाल बहादुर शास्त्री तकनीकी मौलिक लेखन पुरस्कार योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष तीन नकद पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था की गई है. इसमें प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 7 हजार रुपए दिए जाएंगे. पुरस्कार योजना में भाग लेने के इच्छुक तथा योजना की शर्तों का पालन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रविष्टियां संलग्न प्रपत्र में भरकर 31 मई तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित राजभाषा कार्यालय में जमा किया जाएगा. इसके लिए कुछ शर्तों को आवेदनकर्ताओं को पूरा करना होगा. उसके बाद ही उनके आवेदन लिए जाएंगे. तकनीकी रेल विषयों पर हिंदी में मौलिक पुस्तकों के लिए लाल बहादुर शास्त्री तकनीकी मौलिक लेखन पुरस्कार योजना आधार वर्ष-2018 में इस योजना में शामिल होने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को यह ध्यान देना हो कि पुस्तक मौलिक रचना हो, वह किसी अन्य भाषा में लिखी गई पुस्तक का अनुवाद न हो.
सौंजन्य : भास्कर