- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी पांच माह से लटकी हुई थी पोस्टिंग, घर आरआरबी कार्यालय
- बिलासपुर जोन से 2400 अभ्यर्थियों का हुआ था चयन, वेबसाइट पर डाली गई सूची
- दिसंबर 2018 में 35 हजार पदों के लिए हुई थी परीक्षाएं, अप्रैल में जारी हुए परिणाम
रेलहंट ब्यूरो, रायपुर
रेलवे की बहाली में चयनित अभ्यर्थियों ने पांच माह बाद भी पोस्टिंग नहीं दिये जाने का लेकर आरआरबी कार्यालय पर विरोध दर्ज कराया. अभ्यार्थियों के हंगामे के तत्काल बाद रेलवे की अधिकृत बेबसाइट पर पोस्टिंग की सूची जारी कर दी गयी. यह बहाली असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन ग्रेड के लिए जिसमें 2400 उम्मीदवार चयनित किये गये थे. आरआरबी (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) उनका पैनल ही नहीं घोषित कर रहा था. इसके बाद अभ्यर्थियों ने सोमवार 16 दिसंबर को आरआरबी कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया.
रेलवे ने देशभर में 35 हजार से अधिक पोस्ट वर्ष 2018 में बहाली निकाली थी. इसमें असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन सहित अन्य ग्रेड शामिल थे. बहाली में 1.60 करोड़ से अधिक बेरोजगार युवाओं ने देशभर में आवेदन किया था. दिसंबर-जनवरी 2018 में इसके लिए परीक्षा आयोजित की गयी. एक साल पहले ही परिणाम भी सामने आ गये. अप्रैल-मई में उत्तीर्ण आवेदकों की सूची रेलवे ने जारी कर दी थी. इसमें इसमें बिलासपुर जोन से 2400 से अधिक उम्मीदवार सफल हुए थे.
इन आवेदकों की दस्तावेजों की जांच अलग-अलग तारीख को की गयी. इसके बाद मेडिकल जांच की प्रक्रिया भी जून-जुलाई में कर ली गयी थी. लेकिन उनके पोस्टिंग की सूची जारी नहीं की जा रही थी. आरआरबी की ओर से बताया गया कि अक्टूबर से नवंबर तक पैनल घोषित कर दिया जायेगा. नवंबर पार होने के बाद आवेदकों ने आपत्ति दर्ज करायी.
जिन युवाओं का चयन हुआ था उनके दस्तावेजों का परीक्षण और मेडिकल जांच रिपोर्ट आने में समय लगा. कुछ में दस्तावेजों की कमी थी उन्हें पूरा कराया गया. रेलवे के मेडिकल बोर्ड में परीक्षण के बाद रिपोर्ट जारी होती है. इसमें समय लगा है.
एके मेश्राम, चेयरमैन आरआरबी, बिलासपुर