Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

Bihar : पटना-बांद्रा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, डुमरांव के समीप हुआ हादसा

BUXAR. पटना से बांद्रा जा रही पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में हॉट एक्सलिंग से आग लग जाने से बड़ा हादसा टल गया. कोच में धुआं भरने से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. आग बुझाने में तीन घंटे लगे. दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई.

प्रभावित कोच को डुमरांव स्टेशन पर ही काटकर ट्रेन को बांद्रा के लिए रवाना किया. इस दौरान इस ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. बताया जा हा है कि बुधवार देर रात 1:02 बजे पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दानापुर डीडीयू रेलखंड के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारी देखा कि जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें निकल रही है.

इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी गयी. इसके बाद ट्रेन को डुमरांव स्टेशन पर रोका गया. अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी. तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पा लिया गया. ट्रेन के पहिए और कूलेंट जाम होने से बचाने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया.

फायर ब्रिगेड की टीम ने एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग बुझाई. पहले बाहर से और फिर चक्के के अंदर जाकर आग पर काबू पाया गया. इस घटना से यात्री का परेशान दिखे. रेलवे का कहना है कि आग से जो बोगी प्रभावित हुई, उसे अलग किया गया. ट्रेन तीन घंटे बाद बांद्रा के लिए रवाना हुई. रेल अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

गाड़ी संख्या 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई. जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया. यह घटना दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. यह ट्रेन बक्सर के टुड़ीगंज स्टेशन से बुधवार की रात 1:02 बजे गुजर रही थी.

कारणों की हो रही जांच

घटना के दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया था. ट्रेन के जिस बोगी में आग लगी थी, उसे काटकर अलग कर दिया गया. ट्रेन को तीन घंटे बाद बांद्रा के लिए रवाना कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, घटना के समय फायर ब्रिगेड और रेलवे स्टाफ की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाला गया है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...