भोपाल. अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस (19168) में शनिवार एक दिसंबर को टीटीइ सीताराम मीना व चंद्रशेखर की सक्रियता से एक यात्री की जान बच गयी. ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर यात्री को टीटीइ ने सक्रियता दिखाते हुए चाचोड़ा बीनागंज स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी. उसे अस्पताल भेजा गया और यात्री की जान बच सकी. इस कार्य में टीटीइ को कंट्रोल व स्टेशन मास्टर चाचोड़ा बीनागंज का सहयोग रहा.
साबरमती एक्सप्रेस के एस वन कोच में यात्रा कर रहे यात्री को तत्काल मेडिकल की जरूरत थी. उस समय ट्रेन गुणा पार कर चुकी थी और विजयपुर की ओर बढ़ रही थी. टीटीइ ने यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना भोपाल के वाणिज्य नियंत्रक को दी और अगले स्टेशन पर डॉक्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. यातायात नियंत्रक ने टीटीइ को बताया कि यह संभव नहीं है और उज्जैन स्टेशन पर ही डॉक्टर की सेवा मिल सकेगी. टीटीइ सीमाराम मीना जी ने नियंत्रक को बताया कि वृद्ध यात्री की तबीयत अधिक खराब है और वह लगातार बिगड़ती जा रही है. इसलिए उसे तत्काल कुंभराज स्टेशन पर एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया जाये. ऐसा नहीं करने पर उसकी जान को खतरा है.
रेलवे से सुविधा मिलने में होने वाले विलंब को देखते हुए टीटीइ सीताराम मीना ने अपने स्तर पर 108 एंबुलेंस के लिए फोन पर संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने पूरी सूचना देते हुए चाचोड़ा बीनागंज स्टेशन पर एम्बुलेंस पहुंचाने का अनुरोध किया. अलगे स्टेशन पर एंबुलेंस की सुविधा मिलने की गारंटी मिलने के बाद मीना ने कंट्रोल से संपर्क किया और बताया कि चाचोड़ा बीनागंज स्टेशन पर ट्रेन को रोकने की व्यवस्था की जाये ताकि यात्री को चिकित्सीय सहयोग मिल सके.
सीताराम मीना के लगातार प्रयास के बाद आखिरकर चाचोड़ा बीनागंज स्टेशन पर 108 एम्बुलेंस से की सहायता से यात्री को हॉस्पीटल में इलाज के लिए भेजा जा सका. हालांकि बाद में यात्री की तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे गुना रेफर किया गया है. बताया जाता है कि यात्री की तबीयत में सुधार है. अब उसकी जान बच गयी है.