- ट्रैकमैनों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए आरकेटीए संगठन सचिव
भोपाल. रेल कर्मचारी ट्रैकमैन एसोसिएशन RKTA के जबलपुर जोन के संगठन सचिव वीरेंद्र राजपूत ने भोपाल मंडल में भोपाल उत्तर के कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. यूनिट नंबर 1 से 9 तक कर्मचारियों के साथ किये गये संपर्क में उनके साथ रहीम खान और टीम के अन्य सहयोगी भी साथ थे.
इस दौरान संगठन सचिव राजपूत ने फील्ड में कार्य कर रहे ट्रैकमैन कर्मचारियों से उनकी परेशानियों को जाना और उनकी समस्याओं को उच्च अधिकारियों से बात कर हल कराने का भरोसा दिया. इस दौरान अधिकांश कर्मचारियों ने रेलवे आवासों की समस्या को सामने रखा और अपनी परेशानी बतायी.
सुखीसेवनिया स्टेशन पर ट्रैकमैन कर्मचारियों ने संगठन सचिव राजपूत को बताया कि उन्हें वर्ष में मिलने वाले दो जोड़ी जूते दो साल से नहीं मिले है. राजपूत ने कर्मचारियों को आस्वस्त किया कि रेल कर्मचारी ट्रैकमेंटनेर एसोसिएशन सदैव उनके के साथ खड़ी है. राजपूत ने कहा कि कर्मचारियों से मिले फिडबैक के आधार पर डीआरएम को पत्र लिखकर जल्द कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करवाया जायेगा.