पति-पत्नी में ‘वो कौन’ को लेकर था विवाद, देर रात पोस्ट में आपत्तिजनक स्थिति में देखकर किया हंगामा
- एएससी रायपुर की अगुवाई में जांच टीम गठित, महिला जवान निलंबित, घायल पति एसएंडटी का कर्मचारी
रायपुर से सुष्मिता. भाटापारा आरपीएफ पोस्ट में तैनात महिला इंस्पेक्टर सुनीत मिंज ने शनिवार 10.03.2019 की रात लगभग 23.30 बजे पोस्ट के सामने ही पति दीपक श्रीवास्तव को विवाद होने पर गोली मार दी. महिला जवान ने अपने पति पर 9 मिमी पिस्टल से तीन गोलियां चलायी जिससे वह घायल हो गये. पिस्टम में 10 राउंड्स गोलियां थी. सुनीता मिंज के पति दीपक श्रीवास्तव रेलवे के एसएंडटी विभाग में तकनीशियत 2 है. दोनों के बीच विवाद प्रेम में तीसरे त्रिकोण को लेकर हुआ था. हालांकि गोलीबारी की सूचना के बाद रायपुर आरपीएफ मुख्यालय में अफरा-तफरी मच गयी है. कुछ साल पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद दोनों में विवाद शुरु हो गया. दीपक को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रारंभिक जांच में जो बार सामने आयी है उसके अनुसार सुनीता मिंज, आईपीएफ/भाटापारा पोस्ट में डयूटी पर थी. रात लगभग 22.15 बजे उसकी अपने पति दीपक श्रीवास्तव उसे देखने वहां पहुंच गया. पति को इस बात की भनक थी कि सुनीता का किसी दूसरे जवान से प्रेम संबंध है. त्रिकोणीय प्रेम संबंध की सूचना को लेकर रात में दीपक अचानक पोस्ट पर पहुंच गया. वहां ऐसा कुछ वाकया हुआ वह बिफर गया. खबर है, थाने में मौजूद एक कांस्टेबल को दीपक ने डंडे से पीटा. इस घटना से सुनीता गुस्सा हो गयी. बहस के बीच अचानक सुनीता ने सर्विस पिस्टल निकाल लिया. यह देखकर दीपक ने भागने का प्रयास किया लेकिन तब तक सुनीता ने लगातार गोलियां दाग दी.
हालांकि दूसरी ओर से आरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि दीपक रेलवे मे बिल्हा मे पदस्थ हैं. सुनीता व दीपक को बच्चे नहीं हैं. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात पति दीपक आरपीएफ थाने में पहुंच गया. उस दौरान सुनीता नाइट ड्यूटी पर थी. बच्चे को लेकर पति-पत्नी बात कर रहे थे, फिर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद सुनीता ने 4 से 5 राउंड फायर कर दिया. इसमें से दो गोली दीपक की कमर के निचले हिस्से में लगी. इसके बाद सुनीता ने खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचा लिया गया. सुनीता हाल ही में रायपुर आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर से प्रंमोशन पाकर निरीक्षक बनी है. उसे कुछ दिन पहले ही भाटापारा रेलवे थाने का प्रभारी बनाया गया था.
अपनी पत्नी सुनीता की पिस्टल से चली गोली से घायल दीपक को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रायपुर के एएससी / आरपीएफ / रायपुर घटना की प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया गया है. भाटपारा पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके का निरीक्षण किया. पुलिस ने आरपीएफ की महिला जवान सुनीता मिंज को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 9 मिमी की पिस्टल के साथ उसमें बची 7 राउंड गोलियां भी पुलिस ने जब्त कर ली है. सीनियर डीएससी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आईपीएफ की महिला जवान सुनीता मिंज को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. सुनीत का पति सिग्नल व कंम्युनिकेशन विभाग में तकनीशियन है.