CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर रेलमंडल के सीटीआई/आरओयू नवनीत मिश्रा की सक्रियता से एक विदेशी यात्रा का खोया पर्स वापस मिल सका. बेल्जियम निवासी एस जीन मार्क 17.10.24 को हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया. यह पर्स टीटीई नवनीत मिश्रा का मिला और उन्होंने पूरी जानकारी प्राप्त कर यात्री एस जीन मार्क को उनका पर्स उन्हें सौंप दिया.
इस पर्स में आवश्यक दस्तावेज थे. रेलवे और टिकट चेकिंग स्टाफ के प्रति एस जीन मार्क ने तहेदिल से आभार जताया और इस त्वरित सेवा को लेकर रेलवे की सराहना भी की. मालूम हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेलवे काफी सक्रियता बरत रहा है.