JAMSHEDPUR. संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस शुक्रवार 6 दिसंबर की शाम ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर शाखा कार्यालय में मनाया गया. इस मौके पर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर शाखा के सचिव मुद्रिका प्रसाद ने कहा “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” के नारा याद दिलाया.
उन्होंने सदस्यों से कहा कि बाबासाहेब की जीवनी को अपने जीवन में आत्मसात करना जरूरी है. ऐसा करके ही बाबा साहेब के सपनों को साकार कर सकते हैं.
कार्यक्रमय में आशीष गुप्ता,अर्जुन साहू ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव आदर्श कुमार ने किया. इस अवसर पर उमेश सह,बिजेंद्र कुमार,संजीव कुमार, आकाश कुमार साह समेत कई लोग उपस्थित रहे.