ROURKELA. दक्षिण पूर्व रेलवे में एकल यूनियन के रूप में मान्यता मिलने से रेलवे मेंस यूनियन के नेता उत्साहित है. यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ संजीव कुमार से मुलाकात किए. इस दौरान संगठन के चक्रधरपुर मंडल संयोजक एमके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शिवजी शर्मा,आयोजक सचिव एसएन शिव व अन्य ने सीएमएस को रेल अस्पताल से जुड़ी समस्याओं पर बात की.
यूनियन नेताओं ने अस्पताल में डॉक्टरों और एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाने के अलावा रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को उचित समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की बात कही. हर तरह की दवा अस्पताल में उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव दिया. इसके अलावा दूरदराज में मौजूद रेलवे हेल्थ सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही. सीएमएस डॉ संजीव कुमार ने स्वास्थ सेवा में हर संभव सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिए है. इस दौरान राजा मुखर्जी, वी वारिक, नीतीश कुमार, प्रदीप कुमार, एमके तिवारी, एसभीएन मूर्ति, बरूण कुमार, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
रेलनगरी में यूनियन नेताओं का स्वागत, जीत की दी बधाई
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की चुनाव में हुई जीत के बाद शुक्रवार को रेलनगरी बंडामुंडा के क्रू लॉबी में धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया. इसमें रेलवे रनिंग विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. रेलवे मेंस यूनियन के चक्रधरपुर मंडल संयोजक एमके सिंह, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शिवजी शर्मा, सचिव एसएन शिव आदि का रेलकर्मियों ने स्वागत किया. इस मौके पर मंडल संयोजक एमके सिंह ने कहा कि रेल कर्मचारियों की मेहनत व विश्वास से जो स्थान यूनियन को मिला है वह उसके लिए आभारी है और यह आश्वासन देते है कि अब रेलकर्मियों को किसी भी कार्य के लिए इधर-उधर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. यूनियन उनकी समस्याओं का निदान करेगी. कार्यकर्म के दौरान संगठन के एआर राय, एलएन सिखा, टीजी कुमार, एन राउत, के गौतम, दीपक नोनिया आदि मौजूद थे.