- दक्षिण पूर्व रेलवे की सीएमडी के दौरा के दौरान रेल कर्मचारी संगठन ने डॉक्टरों को संख्या बढ़ाने की मांग की थी
BANDAMUNDA. बंडामुंडा रेल अस्पताल में दो नये को नियोजित किये गये हैं. दोनों डॉक्टरों ने तीन दिन पहले अपना पदभार संभाल लिया है. इस नियोजन के बाद अब इस अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या चार हो गयी है.
अस्पताल में नए डॉक्टरों के आने से रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. लेकिन अब भी अस्पताल में डिजिटल एक्सरे समेत अन्य कई स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, जिसे दूर करने की मांग कर्मचारियों द्वारा लगातार की जाती है.
दोनों नये चिकित्सकों को जानें
नये नियोजित चिकित्सको में एक जनरल सर्जन हैं,जबकि दूसरी महिला डॉक्टर है. इसमें जनरल सर्जन डॉक्टर राजू महांत सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अस्पताल के ओपीडी में मौजूद रहेंगे. जबकि महिला डॉक्टर जी गौतमी सामान्य सेवा के तहत प्रत्येक दिन अपनी सेवा प्रदान करेंगी.
पहले दो ही चिकित्सक मरीजों को देख रहे थे
पिछले कुछ दिनों से बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में सिर्फ दो ही डॉक्टर के सहारे मरीजों का सेवा जारी थी, लेकिन पिछले दिनों दक्षिण पूर्व रेलवे की सीएमडी डॉक्टर अंजना मल्होत्रा के दौरा के दौरान रेल कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों को संख्या बढ़ाने के लिए मांग की थी, जिसके मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने अस्पताल में दो नए डॉक्टरों को भेजा है.