BANDAMUNDA. चक्रधरपुर रेल डीआरएम तरुण हुरिया ने 48 घंटे की दरमियान सोमवार की सुबह रेलनगरी बंडामुंडा का दूसरी बार दौरा किया. उन्होंने सुबह करीब 10 बजे बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड पहुंच कर शेड का निरीक्षण किए. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना. डीआरएम ने सामान्य भंडार डिपो एवं सामग्रियों का जायजा लिया. शेड के रखरखाव और मेंटेनेंस को लेकर भी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
इसके बाद वे राउरकेला इलेक्ट्रिक शेड को पहुंचे. जहां उन्होंने कर्मचारियों की क्षमता और लोको की क्षमता से जुड़े जानकारी प्राप्त किए. उन्होंने सभी कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए हिदायत दिए है. जिसके बाद डीआरएम ने सड़क मार्ग से राउरकेला रेल स्टेशन जो पहुंच अपने विशेष सेलून के माध्यम से चक्रधरपुर को लौट गए.
रेलवे मेंस यूनियन और मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिला
उनके निरीक्षण के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सदस्यों ने डीआरएम से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता का भेंट देने के साथ ही एक मांग पत्र भी सौंपे है. इस मांग पत्र में शेड में कर्मचारियों को कमी को दूर करने के लिए कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाना,कर्मचारियों के लिए शेड के निकट एक अंडर पास ब्रिज का निर्माण करना एवं कर्मचारियों के लिए शेड में कमसे कम दो आर.ओ वाटर बूथ लगाने का मांग किया है. इस दौरान संगठन के राजा मुखर्जी,एसभीएन मूर्ति,पीआर सिंह,बी राउत,दिलीप शामल,धीमान हालदार,ऋषि राज आदि मौजूद थे.
इसके आलावा दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सदस्यों ने भी डीआरएम को गुलदस्ता का भेंट देकर शिष्टाचार मुलाकात किए. इस दौरान संगठन के डीसीएस राव,के राम,धर्मेंद्र कुमार,जेके सिंह,ओडिपी साहू,गौतम चौधरी,सीके सिंह,एनसी यादव,बी सुरेश आदि मौजूद थे.