BANDAMUNDA. चक्रधरपुर रेलमंडल के बंडामुंडा डी-सेक्टर स्थित रेलवे क्वार्टर संख्या 292 में रहने वाले कैरेज एंड वैगन विभाग के रेलकर्मी आशीष पाणिग्राही के पत्नी शुभश्री सतपति के मौत के मामले पर बंडामुंडा पुलिस ने पति आशीष पाणीग्राही को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि दिसंबर 14 तारीख की रात में शुभश्री सतपति की लाश उनके रेलवे आवास में फंदे में झूलती हुई मिली थी.
शुभश्री के भाई अमित सतपति ने शुभश्री के मौत को हत्या बताते हुए बंडामुंडा थाने में लिखित शिकायत करायी थी. इसमें बताया गया था कि शुभश्री को उसके पति आशीष पाणीग्राही ने योजना बनाकर हत्या कर दी है. अमित के शिकायत के मुताबिक आशीष पाणीग्राही और उसके छोटे भाई चंदन पाणीग्राही ने शुभश्री को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते आ रहे थे.
इसके आलावा आशीष पाणीग्राही पर यह भी आरोप है कि आशीष का कोई गैर औरत के साथ नाजायज संबंध है. जिस कारण आशीष हरदम अपने पत्नी शुभश्री को मारने पीटने के साथ साथ जान से मारने की धमकी भी देता था. शुभश्री के मौत के सदमे में टूट चुके उनके परिवार के लोगो ने आशीष पाणीग्राही को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है. घटना पूरे रेलनगरी में घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है.