Bhubaneswar. बहनगा बाजार (बालासोर) रेल हादसे में गिरफ्तार सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन विभाग के तीन कर्मचारियों को लंबे समय बाद जमानत मिलने की सूचना है. तीनों कर्मचारी जेल में बंद हैं. जमानत मिलने वालों में अरुण कुमार SSE/In charge, आमिर खान SSE, एवं पप्पू यादव SIM – I शामिल है.
इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन मेंटेनर्स यूनियन के महासचिव अलोक चंद्र प्रकाश में यह जानकारी रेलहंट से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि अरुण कुमार SSE/In charge की पत्नी सुभाश्री महन्ता के माध्यम से उन्हें यह सूचना मिली है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि बहुत जल्द तीनों कर्मचारी जेल से बाहर आ जाएंगे.
उन्होंने बताया कि लंबी लड़ाई और सभी सिग्नल एवं टेलिकॉम विभाग के कर्मचारियों की दुआओं से यह संभव हो सका है. मालूम हो कि पिछले साल ओडिशा के बालासोर में 2 जून, 2023 को हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इसमें कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरे कई डिब्बे दूसरे ट्रैक से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से टकराए थे. इस हादसे में 297 लोगों की मौत हो गई थी और 800 से अधिक लोग घायल हुए थे.
इस मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में दो सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, मो. आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार के खिलाफ आरोप तय किया है. सीबीआई ने जांच संभालने के बाद बीते साल 7 जुलाई को सिग्नल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इन पर गैर इरादतन हत्या और सबूतों को नष्ट करने का आरोप तय किया गया था.
जल्द रिहा किए जाने के लिए सरकार से किया आग्रह
IRSTMU के अध्यक्ष नवीन कुमार ने सरकार से आग्रह किया है कि दिपावली पर्व के मद्देनजर हमारे तीनों साथियों को जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर तीनों साथियों को रिहा किया जाए ताकि एक वर्ष से भी अधिक समय से हिरासत में रहे तीनों साथी दिपावली पूजन परिवार के साथ मना सकें.
यह भी पढ़ें