Azadi Ka Amrit Mahotsav : 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से विशेष तौर पर चलाए जा रहे अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के लिए कुछ खास करने की योजना है. इसमें रेलवे और रेलकर्मी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. रेलवे बोर्ड स्तर से सभी जोनल रेलवेज को पत्र जारी कर कहा गया है कि सभी रेलकर्मी अपने आवास पर 15 अगस्त को तिरंगा फहरायें.
15 अगस्त को देश भर के 13 लाख रेलकर्मी अपने घरों में तिरंगा फहराएंगे. यह आदेश् विभिन्न जोनल रेलवे और डिवीजन स्तर पर लागू कराया जायेगा. रेलवे का प्रयास है कि सभी रेल कर्मियों को प्रत्यक्ष रूप से इस बार के स्वतंत्रता दिवस से जोड़ा जाये. केंद्र सरकार देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चला रहा है जिस के क्रम में पूरे देश में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है. इन आयोजनों का अंतिम पड़ाव इस बार का 15 अगस्त होगा. स्वतंत्रता दिवस 2022 को देश की आजादी का 75 वर्ष पूर्ण होगा. इस दिन को ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए रेलवे ने यह पहल की है. इसमें सरकारी कार्यालयों पर तो तिरंगा फहराया ही जाएगा ही इस बार रेलवे के 13 लाख से अधिक कर्मचारी अपने घरों पर भी तिरंगा फहराकर इसे ऐतिहासिक बनायेंगे.