- रेल मदद ऐप से मिल रही शिकायतों को तत्काल करें समाधान
- रेलवे की जमीन से हटायेंगे अतिक्रमण, क्वार्टर पर कब्जा किया, तो करेंगे कार्रवाई
Jamshedpur. दक्षिण पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) अनिल कुमार दुबे ने रविवार को टाटानगर स्टेशन की व्यवस्थाएं देखीं. उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य और यात्री सुविधाओं की भी जानकारी ली. साथ ही, स्टेशन पार्किंग का भी जायजा लिया. उन्होंेने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेल मदद ऐप से मिल रही शिकायतों को तत्काल समाधान करें. इसके अलावा, बैठक कर टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्लान की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का नक्शा रेल मंत्री को सौंपा गया है. चयन का फैसला वही करेंगे. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. दरअसल, टाटानगर स्टेशन का दो नक्शा तैयार किये गये हैं, जिसमें एक का चयन किया जाना है. अपर महाप्रबंधक ने बताया कि थर्ड लाइन को लेकर कार्य किये जा रहे हैं. जरूरी सुधार की जरूरत है. निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को परेशानी न हो, इसको लेकर संबंधित एजेंसी के कर्मचारियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है.
अतिक्रमण पर कार्रवाई की चेतावनी
टाटानगर स्टेशन के आसपास रेलवे की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराया जायेगा. पहले गांधीनगर को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. रेलवे क्वार्टर पर कब्जा कर रह रहे लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
रेल कर्मचारियों पर एजीएम बोले
एजीएम अनिल कुमार दुबे ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की मेडिकल सुविधा, कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों की जानकारी मिली है. इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा. दक्षिण पूर्वी साउथ ईस्ट रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा ने 10 सूत्री मांग को लेकर रेल एजीएम अनिल कुमार दुबे से मुलाकात की मांग पत्र सौंपा.