- 2047 तक भारत रेल और संचार में अपनी अलग पहचान देगा : रेलमंत्री
VARANASI. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएचयू में आयोजित थिंक इंडिया कन्वेंशन (Think India Convention) में कहा है कि नई तकनीक के साथ भारत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. नए भारत का निर्माण भी हो रहा है. इसमे युवा वैज्ञानिकों, आईआईटीयन्स की अहम भूमिका है. 2047 तक भारत की अपनी एक अलग पहचान होगी, वह चाहे क्षेत्र रेलवे का हो या फिर संचार का क्षेत्र हो.
रेल मंत्री ने कहा कि भारत की विश्व में अलग पहचान बन रही है वह सभी क्षेत्रों में है. 2047 तक भारत की एक अलग पहचान होगी, वह चाहे क्षेत्र रेलवे का हो या फिर संचार का क्षेत्र हो. भारत के पास एक बहुत बड़ा नेटवर्क होने के साथ ही यहां की टेक्नोलॉजी भी अन्य देशों की तुलना में बहुत विकसित है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है दस साल पहले रेल के साथ अन्य क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग नही थी, आज भारत बहुत बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है.
इस समय भर विश्व का दूसरा मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग करने वाला देश है. अब हम किसी दूसरे देश पर निर्भर नही है बल्कि अन्य देशों को भी मदद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री का विजन है अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो या ट्रेनों में लगने वाले उपकरण की डिजाइन. सब भारत में ही बनेगा. तकनीकी दक्षता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. इसमे थिंक इंडिया कन्वेंशन जैसे आयोजन अहम भूमिका निभा सकते हैं.
कार्यक्रम में आईआईटी बीएचयू निदेशक प्रो.प्रमोद जैन, बरेका जीएम अंजली गोयल,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी, प्रतीक सुथर के साथ ही देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के छात्र, रेलवे,संचार मंत्रालय, बीएचयू के शिक्षक,छात्र मौजूद रहे.
#Think India Convention