- सीआरबी अश्विनी लोहानी चक्रधरपुर मंडल पदाधिकारियों को देंगे ईमानदारी का मंत्र
रांची. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी रविवार (2 सितंबर) को चक्रधरपुर रेलमंडल का दौरा करेंगे. हवाई मार्ग से लोहानी रांची आयेंगे जहां से सड़क मार्ग से वह चक्रधरपुर पहुंचेंगे. प्रस्तावित दौरे में लोहानी चक्रधरपुर रेल मंडल में पदाधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने का मूल मंत्र दे सकते है. लोहानी यहां रेलवे की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेंगे. वह संरक्षा, उपकरणों की विश्वसनीयता, यात्री सुविधाओं, चल रही परियोजनाओं, स्वच्छता और सिस्टम इम्प्रूवमेंट से जुड़ी जानकारी भी लेंगे. दौरे के क्रम में लोहानी रेलवे साइडिंग नोवामुंडी भी जायेंगे.
सीआबी का प्रस्तावित दौरा