दानापुर. इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन मेंटेनर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने 20 मई को दानापुर सीनियर डीपीओ से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया.
सीनियर डीपीओ से विशेष रूप से SIM – III & TCM – III में खाली पदों पर जल्द से जल्द पदोन्नति करने पर चर्चा की गयी. उन्होंने यूनियन नेताओं को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. SIM – III & TCM -lll के पदों को LDCE -25% के तहत भरने के लिए जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करने का भी आश्वासन भी दिया. इस दौरान सीनियर डीपीओ ने MACP का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया, जो भी S&T कर्मचारियों का बकाया राशि है उसे जल्द भुगतान करवाने पर भी चर्चा हुई.
सीनियर डीपीओ ने IRSTMU की तारीफ करते हुए कहा कि यूनियन S&T कर्मचारियों के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रही है. उन्होंने IRSTMU कर्मचारियों की समस्याओं को अवगत कराने को अच्छी पहल बताया और कहा कि यूनियन जो दायित्व निभा रही है वह रेल प्रशासन को जमीनी स्तर पर परेशानियों को समझने में सहयोग करेगा. उन्होंने S&T कर्मचारियों की समस्याओं को इसी तरह अवगत कराने को कहा ताकि उनका निराकरण किया जा सके. सीनियर डीपीओ से मिलने वालों में IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार शामिल थे.