नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सह सीईओ विनोद कुमार यादव ने कहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की बहाली प्रक्रिया में सलेक्टेड सहायक लोको पायलटों को जल्द ही नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. कोरोना संक्रमण के बीच इन लोको पायलटों की ट्रेनिंग की प्लानिंग होते ही उन्हें नियुक्त कर दिया जायेगा. उन्होंने तीन श्रेणियों में 1.40 लाख पदों पर 15 दिसंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. वीके यादव ने इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि रेलवे में विभिन्न पदों के लिये करीब 2.42 करोड़ आवेदन आये हैं. इनमें 35208 गैर तकनीकी श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और 1663 आशुलिपिक के है. 1,03,769 पद प्वाइंटमैन आदि से आते हैं.
चेयरमैन ने कहा कि कोरोना के कारण विभिन्न पदों के लिए निकाली गयी बहाली के तहत परीक्षा आयोजित नहीं किये जा सके थे. अब कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है जिसका शिड्यूल जल्द जारी किया जायेगा.
नयी सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध नहीं
इधर, कोरोना संकट के बीच सरकारी नौकरियों में प्रतंबिध की अफवाहों के बाद वित्त मंत्री ने साफ कर दिया है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि भारत सरकार के किसी भी पदों को भरने पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है. कर्मचारी चयन आयोग, यूपीएससी, आरएलवी भर्ती बोर्ड जैसे सरकारी एजेंसियों के माध्यम से समान्य भर्तियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी. मंत्रालय की ओर से सफाई दी गयी है कि 4 सितंबर 2020 को जारी व्यय परिपत्र पदों के निर्माण के लिए आंतरिक प्रक्रिया से संबंधित है. यह किसी भी तरह से भर्ती को न तो प्रभावित करता है और न ही रद्द करता है.