Jaipur Express Firing : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में आरपीएफ (RPF) कांस्टेबल चेतन कुमार (chetan kumar) द्वारा चलायी गयी गोली से मरने वाले स्कॉट पार्टी के अधिकारी ASI/RPF टीकाराम मीना की मौत को लेकर रेलवे ने मुआवजे का एलान कर दिया है. आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा की गयी फायरिंग में एएसआई समेत तीन यात्रियों की मौत हो गयी थी
रेलवे ने मृत आरपीएफ एएसआई के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की है. उसे 15 हजार रुपये का अतिरिक्त राहत भुगतान अंतिम संस्कार के लिए दिया जायेगा. इसके अलावा सेवानिृवत्ति के दूसरे लाभ भी मिलेंगे. मृत टीका राम मीना राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले थे. वह 2025 में सेवानिवृत्त होते. उनके परिवान में पत्नी और 80 साल की मां के अलावा 35 वर्षीय बेटा और 25 वर्षीय शादीशुदा बेटी हैं.
यह है घटना : जयपुर एक्सप्रेस में आरपीएफ कांस्टेबल ने की फायरिंग, ASI/RPF समेत चार की मौत
वहीं दूसरी ओर फायरिंग में मरने वाले यात्रियों के परिजनों के लिए अब तक मुआवजे की घोषणा रेलवे की ओर से नहीं की गयी है. हादसे में अजगर अब्बास शेख, उम्र 48 वर्ष, निवासी, मधुबनी बिहार, अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन मानपुरवाला, उम्र 62 वर्ष, निवासी नालासोपारा, पालघर के अलावा एक अन्य की मौत हो गयी थी. रेलवे द्वारा यात्रियों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा नहीं किये जाने से मरने वालों के परिजनो में आक्रोश है.
यह है घटना : जयपुर एक्सप्रेस में आरपीएफ जवान चेतन कुमार ने की थी 12 राउंड फायरिंग
मृतक असगर के परिजन मुआवजा की घोषणा नहीं होने पर जेजे अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि सरकार या रेलवे को मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देनी चाहिए, ताकि उनके परिवार और बच्चे का भरण पोषण हो सके. असगर शेख के रिश्तेदार आसिफ ने मीडिया को बताया कि RPF के अधिकारी के मुआवजा का ऐलान कर दिया गया है लेकिन यात्रियों के मुआवजे पर बात नहीं की जा रही. हमलोग धरने पर बैठे रहेंगे और शव को भी नहीं लेंगे.