AGRA. आगरा रेलमंडल में 23 दिसंबर 2023 को उस समय अजीबाेगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी है जब लोको पायलट को ऑनलाइन मोबाइल पर एरिया कण्ट्रोलर हेमन्त कुमार ने अपशब्द बोलने लगे. लोको पायलट धमेंद्र कुमार सिंह अपनी बात क्रू कंट्रोलर के सामने रखने का प्रयास कर रहे थे उसी दौरान यह घटना घटी. इस घटना के बाद से लोको पायलटों में आक्रोश है और कई लोगों ने सामूहिक रूप से सीनियर डीओएम के सामने अपनी शिकायत भी दर्ज करायी है.
इसमें बताया है कि एरिया कण्ट्रोलर हेमन्त कुमार शॉट टेंपर है और जब तक लोको पायलटों को अपशब्द का प्रयोग करते रहे है. उनका यह पहला मामला नहीं है जब उन्होंने किसी लोको पायलट से दुव्यर्वहार किया अथवा उसे गाली दी है. हद तो तब हो गयी है जब एरिया कंट्रोलर आपा खो गये और लोको पायलट की पत्नी का नंबर मांगते हुए उनके लिये भी अपशब्दों का प्रयोग किया.
अपनी शिकायत में लोको पायलटों ने बताया है कि लोको पायलट धर्मेन्द्र कुमार सिंह मुख्यालय मथुरा गाडी संख्या- ECONCOR/41696 पर कार्यरत थे. उनकी गाडी कीथम मेन लाइन में खड़ी थी. लोको पायलट की साइन ऑन ड्यूटी समय 17:10 बजे था. एरिया कण्ट्रोलर हेमन्त कुमार 23/12/2023 समय 04:20 बजे टीएलसी कार्यालय कण्ट्रोल रूम में आये और लोको पायलट के लिए गन्दी गालियों का प्रयोग करने लगे.
लोको पायलटों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ है. एरिया कंट्रोलर अक्सर सभी लोको पायलटों के साथ इस तरह का व्यवहार करते रहे हैं. उनके अभद्रता एवं गाली गलौच करने से रेलवे कार्य में व्यवधान पैदा होता है जबकि कार्य संस्कृति को भी नुकसान पहुंचाया है. यह गलत परंपरा है और इससे लोको पायलट गहरे रूप से मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनते हैं.
शिकायत करने वाले लोको पायलटों में विजय कुमार, अजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, माता प्रसाद, मुकेश कुमार, अजय उपाध्याय आदि शामिल थे. लोको पायलटों का कहना है कि अगर एरिया कंट्रोलर अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं किया तो वह इन मामलों को लेकर डीआरएम से लेकर रेलवे बोर्ड तक जायेंगे.