रेलवे ने आरक्षण टिकटों पर कुछ फेरबदल की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करायी है. इसके तहत किसी परिवार के आरक्षण में अगर कोई व्यक्ति यात्रा नहीं करना चाहे तो उसके स्थान पर ब्लड रिलेशन वाले सदस्य को नाम बदलकर यात्रा करने की अनुमति रेलवे देता है. हां इसके लिए जरूरी शर्तों का पालन करना होगा वरना आप इस लाभ से वंचित हो सकते हैं. चक्रधरपुर रेलमंडल में चलाये गये विशेष ट्रेनिंग सत्र में यू ट्यूब चैनल रेलविकि पर आरक्षण टिकट पर नाम बदलने की सुविधा को विस्तार से बताया गया है जिसका लाभ यात्री नियम की बारीकी को समझकर उठा सकते हैं.
यह भी देखें और जाने
चक्रधरपुर : रेलवे के सभी जोनों में हिट हो रहा रेलमंडल का मॉडल ‘इंटेलिजेंस’
रेलवे आरक्षण के कोटा की रखें जानकारी, तो मिल सकती है आपको सीट : शुभ्रा
अन्य वीडियो देखने के लिए click here