रेलहंट ब्यूरो, मुजफ्फरपुर
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में मोबाईल एप ”समग्र” मंगलवार 14 जुलाई को जीएम एलसी त्रिवेदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के द्वारा लांच किया. नयी सुविधा में कोई भी रेल यात्री बस एक क्लिक में मंडल के सभी स्टेशन की जानकारी पा सकेगा. इसमें वह सभी सूचनाएं रहेंगी जो यात्रियों के लिए जरूरी हैं. इसमें स्टेशन के आसपास के होटल व प्रमुख केंद्रों की भी जानकारी मिलेगी. यही नहीं एप का उपयोग वाणिज्य विभाग के रेलकर्मी अपनी रुटीन गतिविधियों को दर्ज करने में करेंगे.
समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधन की ओर से आम यात्रियों व वाणिज्य विभाग के कर्मियों के लिए मोबाईल एप समग्र की सेवा शुरू की गयी है. रेलमंडल की ओर से लांच मोबाईप एप का उद्देश्य यात्रियों को सूचना व सुविधा उपलब्ध कराना है. इसे कोई भी मोबाइल पर डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकता है. एप में स्टेशन के जानकारी के अलावा समूहिक आरक्षण, टिकट में रियायत, विशेष ट्रेनें, सकुर्लर टिकट, भरे जाने वाले आरक्षण व टीडीआर फार्म आदि की जानकारी दी गयी है. इसका उपयोग कॉमर्शियल के कर्मचारी कर सकेंगे. इसमें रुटीन कार्य की इंट्री करने की व्यवस्था की गयी हैं. जिसमें कॉमर्शियल के सभी विभागों का ब्योरा दर्ज है. टीटीई, बुकिग, पार्सल, गुड्स शेड आदि कार्यालयों से जुड़े दस्तावेजी आकड़ें भी इसमें दर्ज है. इसके लिए मंडल के वाणिज्य कर्मियों को आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. इस पहल के लिए डीआरएम ने सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र और डीसीएम प्रसन्न कुमार को बधाई दी है.