- 55 किग्रा में एससी रेलवे, 60 किग्रा में साउथ वेर्स्टन, 65 किग्रा में आइसीएफ कोच फैक्ट्री के प्रतियोगियों का दबदबा
- 70 किग्रा वर्ग में साउट वेस्टर्न, 75 में साउट ईस्ट सेंट्रल, 80 में सेंटल रेलवे, अन्य में दक्षिण का रहा जलावा
रेलहंट ब्यूरो, चक्रधरपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे के बॉडी बिल्डर एन सर्बो सिंह ने ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. सर्बो सिंह ने सभी वर्ग में स्वर्ण पदक विजेताओं को पीछा छोड़ते हुए ओवर ऑल चैंपियन बनकर मिस्टर रेलवे का खिताब जीत लिया है. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में 8 फरवरी शनिवार को आयोजित 34वीं ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने सर्बो को मिस्टर रेलवे का खिताब से नवाजा.
पुरस्कृत करते डीआरएम विजय कुमार साहू व साथ में स्पोटर्स अधिकारी मनीष पाठक
हालांकि चैंपियनशिप के सभी भार वर्ग में जोन के ही बॉडी बिल्डरों ने जलावा दिखाया. इसमें सेंट्रल रेलवे, सार्दन रेलवे, आइसीएफ, साउथ वेर्स्टन के प्रतियोगी शामिल थे जिन्हें क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. प्रतियोगिता का आयोजन चक्रधरपुर रेलमंडल की ओर से किया गया था. जिसमें खेल पदाधिकारी व सीनियर डीसीएम आशुतोष पाठक की सक्रिय भूमिका रही.
भार वर्ग रेलवे व विजेता खिलाड़ी
55 किग्रा भार वर्ग : एससी रेलवे के जी श्रीपाल रेड्डी व जगत ज्योति चक्रवर्ती
60 किग्रा भार वर्ग : साउथ वेर्स्टन के विगनेश, दक्षिण पूर्व के कुंदन गोप, साउट वेर्स्टन के पी बासु
65 किग्रा भार वर्ग : आइसीएफ कोच फैक्ट्री के एस भास्करन, सेंट्रल रेलवे के मनोज लखन व योगेश निकम
70 किग्रा भार वर्ग : साउट वेस्टर्न के रक्षित, सेंट्रल रेलवे के पारतिक पंचाल, नार्थ सेंट्रल रेलवे के महिप कुमार
75 किग्रा भार वर्ग : साउट ईस्ट सेंट्रल के टी रामाकृष्णा, सार्दन के आर सतीश कुमार, दक्षिण रेलवे के एच अंस
80 किग्रा भार वर्ग : सेंटल रेलवे के गणेश, आइसीएफ के जया प्रकाश, दक्षिण रेलवे के एन मुराली
85 किग्रा भार वर्ग : दक्षिण पूर्व के एन सर्बो सिंह, अस्पक मोहम्मद, सार्दन रेलवे के पीपी समीर
90 किग्रा भार वर्ग : दक्षिण पूर्व के राहुल बिष्ट, आइसीएफ के सेंथल कुमारन, सेंट्रल रेलवे के सागर जादब
100 किग्रा भार वर्ग : दक्षिण पूर्व के राम निवास, साउथ वेर्स्टन के के लवीन, आइसीएफ के एम आरसु
100 से अधिक वर्ग : दक्षिण पूर्व के जावेद अली खान, सेंट्रल रेलवे के गणेश उरांकार, एसइ रेलवे के श्याम शर्मा
सूचनाओं पर आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 6202266708 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.