KHARAGPUR. मेदिनीपुर सांसददिलीप घोष ने आज अपने निर्धारित समय 10.05 बजे बेल्दा में हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव को हरी झंडी दिखाई.
हरी झंडी दिखाने के समारोह के दौरान एडीआरएम खड़गपुर, गिरीश कुमार के साथ सीनियर डीसीएम खड़गपुर, ओम प्रकाश चरण भी उपस्थित थे. लोग बेल्दा में जनशताब्दी के ठहराव की लंबे समय से मांग कर रहे थे. Indian Railways
वहीं दूसरी ओर सांसद झाड़ग्राम, कुंअर हेम्ब्रम ने 17.56 बजे झाड़ग्राम स्टेशन पर पुरी-आनंद विहार नीलांचलएक्सप्रेस के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान एडीआरएम खड़गपुर, गिरीश कुमार के साथ सीनियर डीसीएम खड़गपुर, ओम प्रकाश चरण भी उपस्थित थे. Indian Railways
झाड़ग्राम में नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी. सांसद ने इस मामले को रेलमंत्री के सामने उठाया था इसके बाद ट्रेनों के ठहराव का मार्ग प्रशस्त हुआ. Indian Railways