तारकेश , खड़गपुर
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रही कार्यक्रमों की अनवरत श्रंखला के तहत बुधवार को खड़गपुर में आरपीएफ जवानों ने फिर दौड़ लगाई. स्थानीय जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के कुल 75 जवानों ने 75 मीटर की दौड़ लगाई. दौड़ का समूचा अभियान संस्थान के प्राचार्य आर . के . शर्मा तथा उप- प्राचार्य बी . सी . प्रुष्टि की निगरानी में संपन्न हुआ. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बल के जवान इससे पहले भी दौड़ चुके हैं.