अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जान की सतर्कता से एक यात्री की जान बच गयी और वह पटरी के नीचे जाते-जाते रह गया. कैंट रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश में यात्री सामान सहित प्लेटफार्म पर गिर गया. वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से पटरी पर गिरने ही वाला था कि वहां खड़े RPF जवान ने उसे बाहर खींच लिया. इस तरह उसकी जान बची गयी. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें जवान धर्मेंद्र कुमार की जमकर तारीफ की जा रही है.
घटना अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे की है. ट्रेन संख्या-12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी से जम्मूतवी जा रही थी. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची ही थी कि यात्री चलती ट्रेन से बैग लेकर उतरने के लिए कूद गया, लेकिन बैग की भार के कारण वह लड़खड़ा कर गिर पड़ा. वह नीचे जाता इससे पहले RPF कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने उसे बाहर की ओर खींच लिया.
RPF जवान की सतर्कता काम आयी वरना यात्री प्लेटफार्म के नीचे जा सकता था. यह माना जा रहा है कि रेलवे के स्तर पर जवान को सम्मानित किया जायेगा.