NEW DELHI. all India S&T Worker’s Union की टीम ने नवनियुक्त AM Signal विजय लक्ष्मी कौशिक मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं पर बात की. यूनियन नेता अन्य अधिकारियों से भी मिले और उसने समस्याओं पर चर्चा की. इस मौके पर रेवती रमण, बीएल मीणा, संत राम सरोज, धर्मवीर आदि उपस्थित थे. वार्ता के क्रम में संकेत एवं दूरसंचार के कर्मचारियों के RUN OVER के मामले को भी उठाया गया. इस दौरान 8 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी रोस्टर लागू करने, 16 घंटे का विश्राम, HOER 2005 के उल्लंघन को रोकने, रिक्स व हार्डशिप अलाउंस देने, Yard Stick लागू कराने के अलावा लंबित पदोन्नति व रिक्त पदों को भरने की मांग भी रखी गयी. All India S&T Worker’s Union के मुद्दों पर अधिकारियों ने जल्द पहल करने का आश्वासन दिया है. AM Signal ने कहा कि कर्मचारी घबराएं नहीं और शांत दिमाग से फ्ल्योर को अटेंड करें. ऐसे में शॉर्टकट न करें.
Press release