- खेल मानसिक तनाव को कम ही नहीं करता अपितु शारीरिक रूप से सक्षम भी बनाता है : डीआरएम
KHARAGPUR : ऑल इंडिया आरपीएफ क्रिकेट चैंपियनशिप शुक्रवार 16 दिसंबर 2022 को रेलनगरी खड़गपुर में शुरू हुआ. स्थानीय सेरसा स्टेडियम में मंडल रेल प्रबंधक मोहम्मद शुजात हाशमी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. सेरसा स्टेडियम के साथ ही आईआईटी ग्राउंड में भी चैंपियनशिप की मैच खेली जाएंगी. आरपीएसएफ समेत विभिन्न रेल जोन की कुल 16 टीमें चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है. प्रतियोगिता का पहला मैच सेंट्रल रेलवे और ईसीआर की टीम के बीच खेला गया.
उद्घाटन समारोह में डीआरएम ने कहा कि खेल मानसिक तनाव को कम ही नहीं करता वरन शारीरिक रूप से सक्षम भी बनाता है. एडीआरएम गिरीश कुमार ने कहा कि रेलवे अपने मूल दायित्व के साथ ही सामाजिक सरोकार और खेलकूद में भी सक्रिय रहती है . राष्ट्रीय स्तरीय की यह प्रतियोगिता इसी का प्रमाण है . आयोजकों को प्रयास करना चाहिए कि खिलाड़ी अविस्मरणीय और यादगार क्षणों के साथ अपने अपने कर्तव्य स्थलों को लौटें.
वहीं आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट बरुन कुमार बेहेरा ने कहा कि कोरोना काल के कारण दो वर्षों तक यह प्रतियोगिता नहीं हो सकी. इस साल इसका आयोजन खड़गपुर रेल मंडल में हो रहा है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 21 दिसंबर को होगा. पुरस्कार वितरण समारोह सेरसा स्टेडियम होगा.
#AllIndiaRPFCricketChampionship #KHARAGPUR #SER