- संगठन की मजबूती से ही कर सकते है चुनौतियों का सामना : विधायक
JAMSHEDPUR. ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने रविवार 18 फरवरी को टाटानगर रेलवे इंस्टीट्यूट में अपना 58वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, एनएफआईआर के सहायक महासचिव शिवारंजन मिश्रा, रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल ने विचार रखे.
विधायक मंगल कालिंगी ने किसी भी चुनौतियों का सामना करने के लिए संगठन की मजबूती को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि वह गार्ड काउंसिल के सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे. सांसद विद्युत वरण महतो, मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई नेताओं ने ट्रैक मैनेजरों (गार्ड) को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी.
18 फरवरी 1966 को अतर सिंह आहूजा, एमएम डिसूजा आदि ने मिलकर ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल की स्थापना की थी. तब से रेलवे के सभी जोन में इस दिन को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
टाटानगर एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल ने रेलवे में चल रहे बदलाव पर चर्चा करते हुए गार्ड यानी ट्रेन मैनेजरों की कार्य चुनौतियों पर फोकस किया. कहा कि ट्रेन मैनेजरों के कारण लोगों की यात्राएं सफल हो पाती है. यह कठिन जॉब है जिसमें ट्रेन मैनेजरों को लगातार परिवार से दूर ड्यूटी निभानी पड़ती है.
कार्यक्रम में काउंसिल के डिविजनल सचिव एनएन सिंह, एसके तांती, जे मंडल, एमके मंडल, अमित विकास, गंगा प्रसाद, अंकित सिंह, आरएस पंडित, एसके आदि मुखी उपस्थित थे.
चक्रधरपुर में भी मनाया गया एआइजीसी का स्थापना दिवस
ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (एआइजीसी) का स्थापना दिवस चक्रधरपुर शाखा की ओर से चेस एकेडमी परिसर में मनाया गया. एआइजीसी के अध्यक्ष आरवीपी सिंह ने संस्था का ध्वज फहराया जबकि केक काटकर सभी ने एक-दूसरे को खिलाया. एआइजीसी चक्रधरपुर शाखा अध्यक्ष रंजीत चटर्जी ने संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुटता का आह्वान किया. उन्होंने 12 अप्रैल को दक्षिण पूर्व रेलवेके ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल एआईजीसी का 18वां वार्षिक महाधिवेशन आयोजित करने और नई कमेटी का गठन की बात कही. 18 फरवरी 1966 को ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल की स्थापना की थी.
इस मौके पर आरके महतो, कोषाध्यक्ष आरके सिंह, जीडी दास, बीसी डे, बी भट्टाचार्य, राकेश तिवारी, देवदुलाल दास,शेखर कुमार, चंदन दत्ता, राजीव कुमार, पीके चितरंजन प्रसाद, एसके प्रसाद, सौगतो बराई, राजन नायर, शंभुसिंह, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे.