Signal & Telecommunication. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में सिगनल विभाग के कर्मचारी आकाश गोस्वामी /Asst /Sig/ODG की ट्रैक बांड बदलने के समय 07-10-24 को 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गयी. हादसा KM no 802/4-6 पर हुआ. IRSTMU के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश की मौजूदगी में सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और श्रद्धांजलि व्यक्त की.
उधर दूसरी ओर दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के सिगनल विभाग में कार्यरत तपन दास की इलाज के दौरान 08.10.2024 को मौत हो गयी. मालूम हो कि 17.09.2024 को SNTD स्टेशन पर तपन दास /Asst /BJE एवं सोनू सम्राट Asst Sig मशीन ब्लॉक कार्य के दौरान गंभीर रूप जख्मी हो गए थे. घायल तपन दास की आज मौत हो गयी.
IRSTMU के सदस्यों ने दोनों सहयोगियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.