- सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जनजागरण सप्ताह शुरू
- आठ जून को काला फीता बांधेंगे और उसके बाद बड़े संघर्ष की तैयारी : शिवगोपाल
रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन की पहल पर रेलवे की सभी समर्थित यूनियनों का विरोध दिवस एक जून से शुरू हो गया है. महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने इस मौके पर रेलकर्मियों को जारी संदेश में कहा कि सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जनजागरण सप्ताह के पहले दिन देश भर से अच्छी खबर मिल रही है. एआईआरएफ की सभी संबद्ध यूनियनों द्वारा सुबह से ही जन-जागरण का काम शुरु हो गया, खास बात ये रही कि यूनियन नेताओं ने कहीं भी भीड़ नहीं जुटने दी और 10 सूत्रीय मांगों के बारे में रेलकर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी गई. महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने यूनियन नेताओं से कहाकि छह जून तक हमें इसी तरह कार्यक्रम को गति देते रहना है और आठ जून को पूरी ताकत से काला दिवस मनाना होगा. महामंत्री ने रेलकर्मचारियों के नाम अपना संदेश भी जारी किया है.
इससे पहले मिश्रा ने यूनियन नेताओं को कहा था कि हमें लड़ना है और सरकार को बैकफुट पर लाना है, लेकिन इसके लिए निचले स्तर पर गर्मी पैदा करनी होगी. उन्होंने कहा था कि अपनी जान की परवाह किए बिना रेलकर्मचारियों ने पूरी मेहनत के साथ काम किया, लेकिन उन्हें ईनाम की जगह कोरोना वारियर्स का डीए फ्रीज करके अपमान करने का काम सरकार ने किया है्. श्रम कानूनों में बदलाव के नाम जो कुछ हो रहा है, उससे तो आगे यूनियन की राह मुश्किल हो जायेगी. हड़ताल की तो कल्पना करना दूर की बात है इसलिए जरूरी है कि हम निचले स्तर पर लोगों के बीच जाकर उन्हें समस्याओं के बारे में जागरुक करें, उन्हें बताना होगा कि आज सरकार किस तरह श्रमिको और उनके अधिकारों को कुचलने की कोशिश कर रही है. महामंत्री ने कहाकि एक जून से 6 जून तक जनजागरण का फैसला है, इस दौरान हमें अपने साथियों को सभी मसलों की जानकारी देनी होगी, आठ जून को काला फीता बांधेंगे, अगर बात बनी तो ठीक नहीं आगे और बड़े संघर्ष की तैयारी करेंगे.
चक्रधरपुर रेलमंडल के स्टेशनों पर रेलकर्कियों को किया जागरूक
जमशेदपुर. विरोध दिवस के पहले दिन चक्रधरपुर रेलमंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे मेंस यूनियन के नेताओं ने ट्रैकमैन व गैंगमैन को जागरूक किया. डीए फ्रिज करने, एनपीए खत्म करने, निजीकरण बंद करने आदि मांगों के समर्थन में आदित्यपुर, गम्हरिया, विरराजपुर, कांड्रा, चांडिल, सीनी व टाटानगर स्टेशनों पर दौरा कर रेलकर्मियों को जागरूक किया गया. नेताओं ने रेलकर्मियों से 8 जून को प्रस्तावित विरोध दिवस को सफल बनाने का अनुरोध किया. इस मौके पर आदित्यपुर शाखा के अध्यक्ष मुकेश सिंह, सचिव डी अरुण, राजेश कुमार, राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में यूनियन नेता शामिल थे.