Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

Ahmedabad : रेलवे के ‘कैब अपग्रेडेशन प्रतियोगिता’ में वटवा व लालगुड़ा लोको शेड प्रथम

Ahmedabad : रेलवे के 'कैब अपग्रेडेशन प्रतियोगिता' में वटवा व लालगुड़ा लोको शेड प्रथम

Ahmedabad. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेल मंडल अंतर्गत लोको शेड, वटवा को 3-फेज इलेक्ट्रिक इंजन के मैंटेनेंस में विजेता घोषित किया गया है. पीएलडब्लू पटियाला में आयोजित ऑल इंडिया लोको कैब अपग्रेडेशन प्रतियोगिता (Cab Upgradation Competition) में रेलवे बोर्ड ने लोको शेड वटवा व लालगुड़ा के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया.

वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल, वटवा के  एसपी  गुप्ता मीडिया को बताया कि लोको शेड, वटवा ने लोको कैब अपग्रेडेशन प्रतियोगिता के तहत लोको कैब को क्रू-फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से लोको संख्या 33688 WAG9HC को अपग्रेड किया. इसके अलावा लोको कैब के साउंड लेवल में कमी करने, लोको कैब का आकर्षक इंटीरियर, लुकाउट ग्लास की डी-फोगिंग प्रणाली को बेहतर बनाने, लाइन पर लोको ट्रबल शूटिंग हेतु टैब का प्रावधान, क्रू हेतु पानी रहित शौचालय, लगेज स्टोरेज़, फ्रिज इत्यादि प्रावधान उल्लेखनीय रहा.

इस कार्य के लिए सीनियर डीईई ने डीआरएम अहमदाबाद सुधीर कुमार शर्मा, पश्चिम रेलवे के मुख्य इलेक्ट्रिक लोको इंजीनियर विवेक दीक्षित की सार्थक सहयोग को अहम बताया और कहा कि इस उपलब्धि के लिए वटवा शेड के कर्मचारी एवं अधिकारी भागीदार हैं. वटवा शेड में 138 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है.

सीनियर डीईई के अनुसार वटवा शेड में वर्ष 2023 में पूर्ण रूप से डीजल लोको से इलेक्ट्रिक लोको शेड में परिवर्तित हुआ है और इस कम समय में लोको शेड, वटवा के अधिकारी और कर्मचारी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का मेंटेनेंस बखूबी बेहतर प्रदर्शन के साथ करके बड़ी उपलब्धि की ओर आगे बढ़ रहे है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

रेलवे जोन / बोर्ड

हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा  कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल...

न्यूज हंट

ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल...