रेलहंट ब्यूरो, अहमदाबाद
सरकार एक ओर लोगों से निवेदन कर रही है कि कोरोना से लड़ना है कोरोना के मरीजों से भेदभाव ना करें. वहीं दूसरी ओर आरआरआई अहमदाबाद में स्टेशन मास्टरों ने अपने साथ काम करने वाले अपने ही विभाग के कर्मचारियों को ही पैनल रूम से बाहर कर दिया है. प्वाइंट्समैनों का कहना है कि हमें आरआरआई अहमदाबाद पर कोई भी प्रकार सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती. न हमारे लिए अलग से कोई ड्यूटी रूम उपलब्ध है जिसकी वजह से प्वाइंट्मैनों को पैनल रूम के बाहर ही बैठना पड़ रहा है. यहां आलम यह है कि प्वाइंट्समैनों को टिफ़िन बॉक्स तक पैनल रूम में नहीं रखने दिया जा रहा हैृ आरआरआई अहमदाबाद के एक प्वाइंट्समैन के कोरोना पाजिटिव मिलने और उसके पिता की कोविड-19 से मृत्यु और मां के भी कोरोन से पीड़ित होकर वेंटिलेटर पर रखे जाने के बाद से ही स्टेशन मास्टरों के मन में भय व्याप्त है तथा कई स्टेशन मास्टर व प्वाइंट्मैन को होम क्वारेंटाइन किया गया है. प्वाइंटमैनों का कहना है कि इस महामारी के माहौल में वह कहां जायेंगे. रेल मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक चन्द्र प्रकाश ने प्रशासन से मांग करते हुए तत्काल प्वाइंट्मैनों के लिए आरआरआई अहमदाबाद के बाहर ड्यूटी रूम देने की मांग रखी है.
पैनल ईएसएम को भी किया बाहर
भय का आलम यह है कि आरआरआई अहमदाबाद के स्टेशन मास्टरों ने पैनल ईएसएम को भी बाहर जाने के लिए बाध्य कर दिया है. यहां तक कि पैनल रूम को अंदर से बंद कर लिया गया है. गौरतलब है कि आरआरआई अहमदाबाद का पैनल रूम काफी बड़ा एवं समग्र है तथा पैनल रूम में अलग से ईएसएम को पैनल निगरानी के लिए, साइट पर कार्य कर रहे एसएडंटी कर्मचारियों को टेस्टिंग देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, क्योंकि पैनल ईएसएम को पूरे अहमदाबाद स्टेशन में कहां-कहां एसएडंटी स्टाफ कार्य कर रहा है कि पूर्ण जानकारी होती है.
यह भी पढ़ें ::: अहमदाबाद आरआरआई में नहीं चलता रेलवे का कानून, ठेंगे पर बोर्ड का दिशा-निर्देश
एसएडंटी कर्मचारियों को समय-समय पर वह गाड़ियों के मूवमेंट की जानकारी देता रहता है ताकि काम करते हुए एसएडंटी कर्मचारियों को समय पर सचेत कर सके. इसके अलावा स्टेशन मास्टर से एसएडंटी उपकरणों का डिस्कनेकशन तथा रिकनेक्शन भी पैनल ईएसएम को ही लेना होता है, जैसा कि पूरे भारतीय रेलवे में आरआरआई टावर केबिन में होता है. परन्तु कुछ स्टेशन मास्टर कोरोना से इतने डर गये हैं कि उन्होंने इस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर अपनी मनमानी करने लगें हैं. इंडियन रेलवे एसएडंटी मैंटेनरर्स यूनियन के महासचिव ने प्रशासन को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है तथा स्टेशन मास्टरों को निर्देश जारी करने की मांग की है कि इस प्रकार एसएडंटी विभाग के कार्यों में बाधा ना पहुंचाया जाये.
राहत की खबर : तकनीशियन की कोरोना संक्रमित पत्नी ठीक होकर घर वापस लौती
आरआरआई अहमदाबाद में तब खुशी की लहर के साथ कर्मचारियों ने राहत की सांस ली जब संकेत तकनीशियन की कोरोना संक्रमित पत्नी ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर घर लौट आईं. उनका कहना है कि वह अब पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं और घर वापस आ कर बच्चों के अच्छा महसूस कर रहीं हैं. गौरतलब है कि सिगनल तकनीशियन की पत्नी अहमदाबाद सिविल हाॅस्पीटल में नर्सिंग स्टाफ हैं और मरीजों की देखभाल के दौरान ही संक्रमित हो गईं थी. कुछ दिनों पहले ही आर आर आई अहमदाबाद में तब हड़कंप मच गया था जब संकेत तकनीशियन की पत्नी, एक पोंइटस मैन कोरोना पाजिटिव पाया गया था यहाँ तक कि पोंइटस मैन के पिता की मृत्यु कोरोना से संक्रमित होने की वज़ह से हो गई थी तथा उनकी मा अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं. पोंइटस मैन का स्वाथ्य भी अभी अच्छा है और बहुत ही जल्द वह भी कोरोना पर विजय पाकर जल्द ही घर वापस आ जाएगा.
सूचनाओं पर आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 6202266708 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.