AHMDABAD. अहदाबाद सीनियर डीओएम #SrDom श्रीमति जेनिया गुप्ता ने प्रभार ग्रहण कर लिया है. WREU के संयुक्त मण्डल मंत्री व जेसी बैंक डायरेक्टर साथी संजय सूर्यबली, मण्डल संगठन मंत्री मिस्बाहुल हसन, DRM शाखा सचिव मनीष जादव, अभिषेक, KKF(Y) के शाखा अध्यक्ष प्रकाश साहू, कॉम भावना जोशी, दीपक प्रजापति, मनोज मिश्रा, महिला विंग अध्यक्ष कॉम पारुल राजवी एवं अन्य ने उनका स्वागत किया. यह जानकारी WREU के ललित चौहान ने बयान जारी कर दी.
प्रेस विज्ञप्ति
#Ahmedabad #SrDom