AHMEDABAD : अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन साहब ने अधिकारियों की पूरी टीम के साथ शनिवार 05.11.2022 की सुबह वटवा लॉबी – यार्ड क्षेत्र का दौरा किया. इस अवसर पर WREU संयुक्त मंडलमंत्री एवं जेसी बैंक डायरेक्टर संजय सूर्यबली के नेतृत्व में वटवा यार्ड क्षेत्र कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. डीआरएम को उच्च प्रशासनिक ग्रेड (HAG) में प्रमोशन की शुभकामनाएं भी दी गयी.
इस मौके पर वटवा एवं साबरमती लॉबी के लगभग 50 से ज्यादा लोको ट्रेफिक कर्मचारियों ने संजय सूर्यबली के साथ मंडल रेल प्रबंधक महोदय से वर्किंग संबंधित मुद्दों पर लगभग एक घंटे तक मीटिंग की. इस दौरान डीआरएम ने कर्मचारियों की समस्याओं को जाना और उन पर तत्काल पहल करने का आश्वासन भी दिया.