AGRA. पांच साल के अंतराल पर होने वाले रेलवे एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी (ईसीसी) के चुनाव को लेकर आगरा डिवीजन में रणनीति बनने लगी है. एनसीआरएमयूऔर एनसीआरईएस के अलावा अन्य पैनल से भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में दम ठोक रहे हैं. इसमें उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने अपने पैनल के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा है.
आगरा क्षेत्र से उनकी पैनल में बीके राणा LPM, राघवेन्द्र सारस्वत ट्रेन मैन, सजल अग्रवाल DY SS, उषा कुमारी TTE, घनश्याम शर्मा पार्सल, उदय मीणा C & W, विश्वजीत रजक os s&t, रविन्द्र सिंह तोमर P/M डेलीगेट्स मैदान में हैं. वहीं मथुरा क्षेत्र से राजेन्द्र बघेल मेडिकल, शीशराम मीणा LP, चन्द्र शेखर मीणा Dy ss, विकास श्रीवास्तव P/M डेलिगेट के उम्मीदवार हैं.
आगरा के मण्डल मंत्री बंशी बदन झा
UMRKS एवं मिडिया प्रभारी भारतीय मजदूर संघ आगरा जिला के मण्डल मंत्री बंशी बदन झा ने बयान जारी कर दावा किया कि उनके पैनल के सभी लोग कर्मठ ईमानदार कर्मचारी है. हमारी यूनियन के पास ना ही सत्ता बल है और ना ही कर्मचारी के वेतन से चंदा कटौती करते हैं. अगर हम सत्ता में आये तो आने वाले समय में इस नियम में महत्वपूर्ण बदलाव करेगे . जारी बयान में बंशी बदन झा ने सत्ता परिवर्तन और ECC सोसाइटी बैंक में महत्वपूर्ण बदलाव के लिए वोट देने की अपील रेलकर्मियों से की है.
उन्होंने दावा किया है कि वेतन से चंदा कटौती बंद करने का विकल्प उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) BRMS /BMS की ही देने है.रेलवे मे मान्यता के चुनाव हो रहे हैं और आपको वोट करने का अधिकार भी UMRKS /BRMS /BMS ने ही दिलवाया. NPS में महत्वपूर्ण बदलाव UMRKS /BRMS /BMS की देन है और OPS में भी UMRKS /BRMS /BMS ही दिलाने का काम करेगी. संकेत यह मिला है कि भारतीय रेलवे और ECC सोसाइटी बैंक में कुछ अहम बदलाव किये जा सकते हैं.