RPF Campaign. वित्तीय वर्ष 2023-24 में आगरा आरपीएफ की टीम ने विभिन्न अभियान में 61 लड़कियों को बचाया तो 71 बच्चों को परिजनों से मिलने में अहम भूमिका निभायी. यही नहीं रेल 6 लाख से की रेल संपत्ति के साथ 123 लोगों को पकड़ा गया. यहां वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन हैं. आरपीएफ की ओर से इस दौरान लगातार अभियान चलाये गये. इसमें बच्चों से लेकर महिलाओं की मदद की गयी. किसी को खोया सामान उन तक पहुंचाया गया तो गांजा बेचने वालों पर कार्रवाई भी की गयी.
यात्री सुरक्षा अभियान के तहत मंडल में 67 लोगों को 22 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति के साथ पड़ा गया. अलग-अलग शहर से भटककर आये बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवाया गया या बाल हेल्प लाइन को सौंपा गया. मेरी सहेली अभियान में 98 हजार से ज्यादा महिला यात्रियों को सहायता प्रदान की गई. मिशन ऑपरेशन अमानत में 66 लाख मूल्य का 498 सामान यात्रियों को वापस किया गया.
नार्कोस मिशन में 105.945 किलोग्राम गांजा जिसका मूल्य 13 लाख 32 हजार रुपये पकड़ा गया. इस मामले में 18 लोग गिरफ्तार किये गये. अवैध वेंडिंग में 2184 विक्रेताओं को पकड़कर 18 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. ऑपरेशन सतर्क में विभिन्न ब्रांड की 243 बोतल शराब, 73 बोतल 750 एमएल, 131 बोतल 180 एमएल, 11 बोतल 500 एमएल, 14 बोतल 375 एमएल, 17 बोतल 90 एमएल के साथ 9 को गिरफ्तार किया गया.